कैरियर जानकारी >  > जनरल ड्यूटी सहायक

अंतिम बार अद्यतन किया गया :23-08-2016
फाइल का आकार :94.88 KB

जनरल ड्यूटी सहायक

एलियासेस: नर्सिंग केयर असिस्टेंट्स, नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग एड्स, बेडसाइड असिस्टेंट्स, ऑर्डर्लीज़

उद्योग/ क्षेत्र: स्वास्थ्य सेवा


कार्य विवरण 1
एक जनरल ड्यूटी सहायक से जो कार्य करने की उम्मीद की जाती है उनमें शामिल है:
  • मरीजों की दैनिक देखभाल, आराम, सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों की चौकसी
  • रोगियों के लिए एक उपयुक्त वातावरण बनाए रखना
  • सुनिश्चित करना कि रोगियों को एक स्वस्थ और अच्छी तरह से संतुलित आहार खिलाया जाता है

 

कार्य पर्यावरण 

  • यह एक डेस्क जॉब नहीं है

  • घर से काम करने का विकल्प उपलब्ध नहीं है

  • अंशकालिक नौकरी शायद उपलब्ध है

  • दल संभालने की आवश्यकता नहीं है

  • यात्रा करना नौकरी का हिस्सा हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है

कार्य समय

  • कंपनियां साधारणतया सप्ताह में 6/7 दिन और प्रतिदिन 9/10 घंटा काम करते हैं। यह क्लिनिक से क्लिनिक भिन्न हो सकता है

  • पाली प्रणाली शायद उपलब्ध है

क्या यह नौकरी विशेष जरूरतों वाले (विकलांग) उम्मीदवार के लिए उपयुक्त है?

नहीं

शैक्षिक योग्यता और प्रशिक्षण 1
  • न्यूनतम - 5वीं, परन्तु कुछ क्षेत्र में 8वीं पास को भी लिया जाता है
  • जनरल ड्यूटी सहायक का प्रमाणित प्रशिक्षण (हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल के द्वारा जारी HSS/Q 5101 के अनुरूप कार्यक्रम)

 

मुख्य योग्यताएं 1

  • रोगियों को कपड़े ओढ़ाना और कपड़े हटाने का ज्ञान

  • व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, कैथेटर, आदि जैसे उपकरणों का ज्ञान

  • किसी भी प्रकार के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सफाई प्रक्रियाओं से अच्छी तरह से वाकिफ

  • पीठ का मालिश करने में प्रवीणता

  • रोगियों को उपलब्ध कराई जाने ग्रूमिंग जरूरतों में निपुण जैसे दाढ़ी बनाना, दांत मांजना, उंगली की देखभाल, आदि

वांछनीय योग्यताएं 1

  • विभिन्न प्रकार के स्नान का ज्ञान, जैसे पूरा बिस्तर-स्नान, आंशिक स्नान, टब स्नान, आदि

  • क्लीनिकली महत्वपूर्ण बातों की रिपोर्टिंग की प्रक्रियाओं में निपुण

  • भोजन का सेवन की माप और रिकॉर्डिंग से अच्छी तरह से वाकिफ

उपलब्ध कौशल प्रशिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान 

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्युट ऑफ मेडिकल साइंसेज

  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, त्रिसूर

  • आचार्य टेक्नोलॉजीज

  • एलिस प्राइवेट लिमिटेड

  • कैप वर्कफोर्स डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड

उपलब्ध कौशल प्रशिक्षण योजनाएं / छात्रवृत्ति 
प्रशिक्षण और शिक्षा पाठ्यक्रम का नमूना 

अद्यतन किया जायेगा

कैरियर प्रगति पथ 

 

जनरल ड्यूटी सहायकक्लीनिकल नर्स सुपरवाइजर हेड नर्स

 

 

स्थानांतरण / प्रवास विकल्प

  • भारत: हाँ

  • विदेश: हाँ

(*प्रासंगिक नौकरी खोलने के लिए इस शीर्षक पर क्लिक करें)

प्रत्याशित आय 2

  • फ्रेशर्स के लिए - ₹6,000 से ₹7,000 प्रति माह

  • 1-2 वर्ष तक के अनुभवी प्रत्याशी के लिए - ₹ 10,000 से ₹ 12,000 प्रति माह

(यह आंकड़े सांकेतिक हैं और बदले जा सकते हैं)

आवश्यक काम के अनुभव 1

प्रासंगिक पेशेवर योग्यता को वरीयता

संभावित नियोक्ता 

  • भारत भर के बड़े बड़े अस्पताल

  • भारत भर के चिकित्सा शोध संस्थान

खोजशब्द 

  • नर्सिंग केयर असिस्टेंट्स

  • नर्सिंग असिस्टेंट

  • नर्सिंग ऐड्स

  • बेडसाइड असिस्टेंट्स

  • ऑर्डरली

व्यावसायिक संहिता और मानक 
मानककोडविवरण
एन.सी.ओ. 20155329.0101जनरल ड्यूटी असिस्टेंट
आई.एस.सी.ओ. 20085329 पर्सनल केयर वर्कर्स इन हेल्थ सर्विसेज नॉट एल्सव्हेयर क्लासीफाइड
एन. आई. सी. 200886909अन्य मानव स्वास्थ्य गतिविधियाँ, एन.ई.सी. (जिसमें स्वतन्त्र एम्बुलेंस गतिविधियाँ शामिल है)
क्यू.पी.रेफरेन्सHSS/Q5101जनरल ड्यूटी असिस्टेंट
एन.एस.क्यु.एफ3NA
सन्दर्भ 
1

योग्यता पैक - जनरल ड्यूटी असिस्टेंट

2

www.payscale.com

3

एनएसडीसी द्वारा स्वास्थ्य सेवा उद्योग क्षेत्र के लिए मानव संसाधन और कौशल आवश्यकता पर रिपोर्ट (2022) से अनुकूलित

इनकारी बयान: हम एतद् द्वारा घोषणा करते है कि अत्यंत सावधानी बरतते हुए सुनिश्चित किया गया है कि यहाँ प्रदान कि गई विषयवस्तु वैध और प्रासंगिक है। दी गई सुचना कि परिवर्तनशील प्रकृति देखते हुए , यह भारत भर के संगठनो , संस्थानों , शहरों और राज्यों में भिन्न हो सकती है। किसी भी विसंगति के लिए प्रकाशक , लेखक और मुद्रक को उत्तरदायी या ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। इस विषयवस्तु को केवल संधर्भ के उद्देश में ही प्रयोग किया जाना चाहिए; इसका उद्देश पेशेवर सलाह का विकल्प , या किसी भी व्यावसायिक परियोजन में प्रयोग होना , नहीं है। विषयवस्तु में दिए गये संपर्क विवरण और वेबसाइट लिंक , बनने से मुद्रण /प्रकाशन के समय तक परिवर्तित हो सकते हैं। संगठनो के नाम केवल उदहारण के लिए उल्लेखित है। निदेशालय किसी भी उक्त संगठनो का अनुमोदन नही करता है।

प्रतिक्रिया

ध्यान दें: करियर सामग्री (नौकरी की भूमिका) से संबंधित केवल वास्तविक इनपुट प्रस्तुत किए जाने चाहिए। फीडबैक को स्वीकार और अस्वीकार करना पूरी तरह उपयोगकर्ता के विवेकाधिकार पर है।
If you continue browsing this website, you agree to our policies: Privacy Policy Continue