​​​कैरियर कौशल सेवाएँ

नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल अब रोज़गार इच्छुको के लिए नि: शुल्क TCS iON द्वारा "करियर स्किल्स् " प्रशिक्षण प्रदान करता है ।.

कोर्स का नाम
करियर कौशल प्रशिक्षण
इस कोर्स के विषय में
सॉफ्ट स्किल्स पर आधारित यह सेल्फ-पेस्ड ऑनलाइन पाठ्यक्रम सिखने वालों के व्यक्तित्व के विकास के माध्यम से करियर को विकसित करने में मदद करता है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षार्थी, शैक्षिक और योग्यता दोनों में सफल हो सकते हैं, आजकल इंडस्ट्री द्वारा मांगे जा रहे आवश्यक कौशल प्राप्त कर सकते हैं और अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
परीक्षण शुरू करने के लिए आपको रजिस्टर / लॉगिन करना होगा।
पाठ्यक्रम
इस पाठ्यक्रम में निम्नलिखित मॉड्यूल शामिल हैं:
मॉड्यूल 1: कार्पोरेट इंटरव्यूज में अव्वल कैसे आयें सीखें, कॉर्पोरेट साक्षात्कार/इंटरव्यू में भाग लेने और उसमें सफलता प्राप्त करने के तरीकों को समझें
मॉड्यूल 2: एक अच्‍छा रिज्‍यूम और कवर लेटर बनायें जानें कि एक बढ़िया रिज्यूम और कवर लेटर कैसे बनाएं
मॉड्यूल 3: ग्रुप डिस्‍कशन के लिए तैयार रहें ग्रुप डिस्कशन क्यों आयोजित की जाती है जानें और उसमे सक्रिय रूप से भाग लेना सीखें
मॉड्यूल 4: प्रभावशाली प्रेजेंटेशन्स बनाएं आकर्षक और प्रभावी प्रेजेंटेशन की तयारी करना और बनाना सीखें
मॉड्यूल 5: ईमेल एटिकेट्स प्रभावशाली विषय सामग्री और एक सशक्त सब्जेक्ट लाइन के साथ एक पेशेवर ईमेल लिखें
मॉड्यूल 6: कॉर्पोरेट एटिकेट सीखें कॉरपोरेट सेटिंग में सामान्य व्यावसायिक शिष्टाचार सीखें
मॉड्यूल 7: इंडस्ट्री की जरूरत के अनुरूप सॉफ्ट स्किल्स् का विकास बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सॉफ्ट स्किल्स के महत्व को जानें
मॉड्यूल 8: कॉर्पोरेट टेलिफोन एटिकेट सीखिए कार्य से संबंधित टेलिकाल के दौरान पालन किये जाने वाले शिष्टाचार के विषय में जानें
मॉड्यूल 9: बेहतर परिणामों के लिए पारस्परिक व्यवहार कौशलों में सुधार करना अपने मौखिक और गैर-मौखिक संचार कौशल का विकास करें
​​
If you continue browsing this website, you agree to our policies: Privacy Policy Continue